वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 13 अक्टूबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित होने की संभावना है..15 अक्टूबर को उत्तर हरियाणा व दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.. जबकि 16 अक्टूबर और इसके बाद राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ऐसी स्थिति देखने को मिल सकती है.. विक्षोभ के कारण 17 से 20 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं.. वर्तमान मौसम प्रणाली के तहत पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी धुरी समुद्र से 5.8 किलोमीटर ऊपर ..
आपको बता दे कि बुधवार को राज्य में मौसम आम तौर पर शुष्क बना रहा.. सबसे अधिक 36.6 डिग्री सेल्सियस तापमान नारनौल और सबसे कम 18.5 डिग्री सेल्सियस तापमान यमुनानगर के दामला में रिकॉर्ड किया गया.. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा.. बता दे कि आज बूंदाबांदी के आसार नहीं है.. ऐसे में दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है.. वहीं, तड़के सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT