वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए सनौली यमुना पुल पर नाकाबंदी कर बाइक सवार एक युवक को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। अरोपी के कब्जे से 18 बुप्रेनॉफिन लिजेसिक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान सनौली अड्डा पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक युवक नशील प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर शामली यूपी की तरफ से स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सनौली की और आ रहा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने यमुना पुल पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात यूपी की और से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया जिसने हाथ में प्लास्टिक पोलोथिन पकड़ी हुई थी। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस घूमाने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम मौक पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रोहित पुत्र नाथी राम निवासी उचा गांव शामली यूपी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ योगेंद्र की उपस्थिति में युवक व उसकी पोलोथिन की तलाशी ली तो पोलोथिन के अंदर तीन पैकेट से 18 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए नशीले प्रतिबंधित इजेक्शन कम कीमत पर खरीद कर राह चलते अंज्ञात नशा करने वालों को मंहगे दाम पर बेच देता है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कुछ दिन पहले वह शामली के झिंझाना में एक युवक से 25 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन 300 रूपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीदकर लाया था। जिसमे से 7 इंजेक्शन आरोपी ने अज्ञात नशा करने वालो को 500 रूपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेच दिए। बचे 18 इंजेक्शन को लेकर बेचने के लिए आरोपी मंगलवार को
बाइक पर सवार होकर यूपी से पानीपत आ रहा था।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी रोहित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT