इंडियन प्रीमियर(Indian Premiere) लीग की 17 वे सीजन में आजरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे से होगा.. बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर पिछले आठ साल से जीत नहीं मिली है.. आखिरी बार 2015 में मिली थी..तब से अब तक पांच मुकाबले खेले गए और सब में कोलकाता विनर रहा.. बेंगलुरु का यह तीसरा और कोलकाता का दूसरा मैच होगा.. बेंगलुरु को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा.. दूसरी ओर कोलकाता ने जीत से आगाज किया.. आज के मैच में बेंगलुरु पर कोलकाता हावी नजर आ रही है.. RCB और KKR के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं..इसमें RCB को 14 और कोलकाता को 18 मैचों में जीत मिली है.. बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम(Ground M Chinnaswamy Stadium) में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए है.. छह में बेंगलुरु और सात में कोलकाता को जीत मिली..
*कोली के नाम सबसे ज्यादा रन*
बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली पिछले दो मैच में 98 रन बनाकर टीम के टॉप रन स्कोरर हैं.. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है.. वहीं बॉलिंग में ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर हैं.. उन्होंने पहले दो मैच में 2 विकेट लिए हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT