December 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

विनेश फोगाट ने संन्यास से लिया यू टर्न, 2028-ओलिंपिक खेलने की जताई इच्छा

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपना संन्यास वापस लिया है.. उन्होंने इच्छा जताई है कि वह साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेलना चाहती हैं… पेरिस ओलंपिक 2025 में अयोग्य ठहराए जाने के बाद से ही उन्होंने संन्यास का एलान किया था… विनेश फोगाट, जुलाना विधानसभा सीट से सांसद हैं… विनेश फोगाट ने कहा है कि खेल की भावना से वह बाहर नहीं निकल पाईं हैं… वह खिलाड़ी ही हैं। बस तनाव, भावनात्मक दबाव और लगातार थकान की वजह से उन्होंने संन्यास लेने का एलान किया था, वह खिलाड़ी थीं और हमेशा रहेंगी… उन्होंने कहा कि अनुशासन उनकी जिंदगी का हिस्सा है, जिससे वे कभी बाहर नहीं निकल सकती हैं…

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक चिट्ठी लिखी है… उन्होंने लिखा, ‘लोग बार‑बार पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था? काफी समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था… मुझे मैट से, दबाव से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपनी महत्वाकांक्षाओं से भी दूर हटना पड़ा… कई सालों में पहली बार मैंने खुद को सांस लेने की इजाजत दी।’  विनेश फोगाट ने कहा, ‘मैंने अपनी यात्रा का बोझ समझने के लिए समय लिया… उतार-चढ़ाव देखे… दिल टूटा, कुर्बानियां दीं, मैं वैसी नजर आई, जिस तरह मैं कभी दिखी ही नहीं थी… उस आत्म‑मंथन में मुझे सच्चाई मिली कि मुझे अब भी यह खेल पसंद है, मैं अब भी कम्पीट करना चाहती हूं।’

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में इन क्षेत्रों को किया गया कोरोना हॉट स्पॉट घोषित

Voice of Panipat

HARYANA:- सीनियर IAS संजीव कौशल घर बैठे ही हो गए रिटायर

Voice of Panipat

इस वक्त की बड़ी खबर, DGP ने ट्वीट कर सरकार से की ये मांग

Voice of Panipat

Leave a Comment