26 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

PM मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर भड़के विज, कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के प्रजातंत्र वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि प्रधानमंत्री को अपनी बात कहने के लिए चौक-चौक पर रोक लिया जाए। जो सरकार पीएम की सुरक्षा नहीं कर सकती, उससे निकम्मी सरकार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्पष्टीकरण है कि प्रजातंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री का रास्ता रोककर उनसे बात कर सकता है, लेकिन यह उनका स्पष्टीकरण नहीं बल्कि उनकी स्वीकारोक्ति है कि इस षड्यंत्र में उनकी संलिप्तता है।

विज ने कहा कि पंजाब सीमावर्ती प्रांत है और वहां पर ऐसी अक्षम सरकार होना, यह देश के लिए एक रिस्क और खतरा है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार आज वहां बैठी है, जो अपने देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है। अनिल विज आज पंचकूला में सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों से कोविड प्रबंधों का जायजा लिया।

इस दौरान विज ने कहा कि कोरोना की पिछली लहर में ऑक्सीजन की दिक्कतें आई थी। सब अस्पतालों में पीएस प्लांट लगाने का निर्णय लिया था। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 84 ऑक्सीजन प्लांट फंक्शनल है। प्राइवेट में 54 चालू हैं। हरियाणा अब ऑक्सीजन में आत्म निर्भर है। विज ने कहा कि तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। अभी लोग होम आइसोलेशन है। हमारी तैयारियां पूरी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Click करे और पढ़िए पूरा मामला, PANIPAT:- ज्यादा गर्मी होने के कारण छत पर सो रहा था परिवार, सुबह उठे तो….

Voice of Panipat

HARYANA मे स्कूल ड्रेस मे देनी होंगी परिक्षाएं, नही पहनने पर एग्जाम सेंटर मे नही मिलेंगी एंट्री

Voice of Panipat

पानीपत- मुख्य सिपाही नरेंद्र पदोन्नति उपरांत बने ASI

Voice of Panipat