वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने टेंपो व पशु चोरी की वारदात में शामिल गिरोह के तीसरे आरोपी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राशिद उर्फ मोटा निवासी गौगवान शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने वाहन व पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के आरोपी फुरकान व मुसैय्यद निवासी अबरपुर स्नेहटी यूपी को बीते वर्ष जुलाई/अगस्त महिने में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों से थाना समलखा क्षेत्र की टेपों व पशु चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ था। आरोपियों ने दोनों वारदात अपने साथी आरोपी राशिद उर्फ मोटा निवासी गौगवान शामली यूपी के साथ मिलकर अंजाम देने बारे स्वीकारा था। थाना समालखा में टेंपो चोरी की वारदात बारे विकास पुत्र धर्मपाल निवासी शास्त्री कॉलोनी व पशु चोरी की वारदात बारे कश्मीर पुत्र माईचंद निवासी ढिढ़ार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था कि 4 जुलाई 2023 की देर रात समालखा में जीवन वाटिका के पास से केंटर चोरी करने के बाद गांव ढिढार से एक भैस व दो कटिया चोरी की। आरोपी पशुओं को चोरीशुदा केंटर में चढ़ा कर ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा केंटर व भैस व कटिया बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरेापियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी राशिद उर्फ मोटा की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने में मंगलवार देर शाम आरोपी राशिद उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने दोनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर वाहन व पशु चोरी की दोनों वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT