वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जाटल रोट निवासी महिला वैशाली हुरिया का शव देर शाम कल नई दिल्ली पहुंचा.. आज वैशाली हुरिया के शव को पानीपत स्थित उसके घर पर लाया गया.. जहां परिजनों ने असंध रोड के दो नहरों के बीच शमशान घाट पर वैशाली के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.. गौरतलब है कि 16 फरवरी को वैशाली भारतीय समय के अनुसार कंपनी में नौकरी पर जा रही थी.. वह सड़क पार कर रही थी.. इसी बीच तेज कार चालक ने उसको सीधी टक्कर मार दी.. आस पास के लोगों ने उसको स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया.. जहां पर इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया..पति के पास सुबह डॉक्टर का फोन आया.. उसने अपने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया.. वे टोरेंटो शहर में शव ले गए थे..

परिजनों ने वैशाली का शव अपने शहर पानीपत में लाने के लिए सांसद संजय भाटिया से गुहार लगाई थी.. जिनके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से भी अपील की थी..नौ दिन के प्रयास के बाद परिजन वैशाली के शव को भारत लाने में सफल हुए.. वैशाली के पति नीतिन हुरिया ने बताया कि अब तक आरोपी कार चालक पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है.. अब तक आरोपी का पता भी नहीं चला है.. जिस कार की चपेट में आने से वैशाली की मौत हुई है उसकी रफ्तार बहुत ज्यादा थी जबकि नियमानुसार वहां गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए..
जिस समय मिली खबर, पति वीजा लगवाने की तैयारी कर रहा था
पति नीतिन हुरिया ने बताया कि वह सेक्टर-11 स्थित SDVM स्कूल में डांस टीचर है.. उसके पास पौने 2 साल का एक बेटा है.. वैशाली के कनाडा जाने के बाद वह भी अपने बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था.. वह शनिवार सुबह वीजा के लिए आवेदन करने की तैयारी में था.. इसी बीच उसके पास वैशाली के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना आई.. उसने बताया कि उसने रुपए जोड़कर अपनी पत्नी को कनाडा पढ़ाई करने भेजा.. उन्होंने अपने भविष्य के लिए सपने संजोए रखे थे.. एक झटके में सारे सपने चूर हो गए.. उन्होंने वैशाली से पहली शाम को ही फोन पर बात की थी और 15 मार्च ही सालगिरह को लेकर तैयारी कर रहे थे..
TEAM VOICE OF PANIPAT