वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह )- पानीपत के द मिलेनियम स्कूल में सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र कादयान द्वारा फीता काटकर किया गया।
विद्यालय में 200 से अधिक विद्यार्थियों को को-वैक्सीन डोज का टीकाकरण किया गया जोकि पूर्ण रूप से सीएमओ जितेंद्र कादयान के निरीक्षण में सरकारी अस्पताल से आई मेडिकल टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या अमिता कोचर ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अभिभावक सरकार के इस कदम का लाभ अवश्य उठाएँ और अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण करवाएँ।
उन्होंने समस्त पानीपत वासियों को संदेश देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके अनुसार 15 से 18 वर्ष के युवा वैक्सीनेशन टीकाकरण अवश्य करवाएं और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक रूपेश कुमार, प्रतीक अग्रवाल, आदित्य दधीच और अनेक अध्यापकों ने अपना सहयोग किया
TEAM VOICE OF PANIPAT