वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- निरंकारी मिशन की ओर से आज संत निरंकारी सत्संग भवन असंध रोड,नजदीक सैंट मैरी स्कूल, पानीपत में वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह वैक्सिनेशन कैंप पूरे सप्ताह के लिए लगाया गया है। वैक्सीन कैंप में आज भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता संत निरंकारी सत्संग भवन में पहुंची।

वहां पहुंचने पर पानीपत के संयोजक अरविंद डावर मुखी जोगिंदर जुनेजा मुखी विनोद कुमार सुरेश निरंकारी ने वहां पहुंचने पर उनका बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर डॉ अर्चना ने कहा निरंकारी मिशन समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान करता है। पिछले वर्ष एक ट्रक खाद्य सामग्री के भी बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए पानीपत से रवाना किए गया। कोई भी धार्मिक व सामाजिक कार्य हो निरंकारी मिशन का उसमें बढ़-चढ़कर योगदान होता है। यहाँ पर सिविल हस्पताल की वैक्सिनेशन टीम और निरंकारी सेवादारों के सहयोग से 15 से 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर संयोजक अरविंद डाबर मुखी जोगेंद्र जुनेजा संचालक मुखी विनोद कुमार संदीप जुनेजा शिक्षक सज्जन पाल श्वेता डावर सहित सेवादार मौजूद थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT