वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है..ऐसे में कई घरों में लोग गोल्ड खरीदने की तैयारी कर रहे हैं.. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आप जो गोल्ड खरीद रहे हैं.. वो शुद्ध है या नहीं त्योहारों के खत्म होने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा.. ऐसे में सोने की शुद्धता की जान करना जरूरी है.. हम आपके लिए एक उपाय लाए है, जिससे आप अपने सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.. इस स्थिति में आपकी मदद करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS ने एक ऐप लॉन्च किया है, जिसे BIS केयर ऐप’ के नाम से जाना जाता है.. इस आपकी मदद से आप किसी भी इसी मार्क और हॉलमार्क के साथ आने वाले सोने या चांदी के आभूषणों की जांच कर सकते हैं.. ये ऐप आपको रियल टाइम में इस बात की जानकारी देगा कि जो जो गहने या गोल्ड आप खरीद रहे हैं वह कितना शुद्ध है.. इस ऐप का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स और आईओएस यूजर्स दोनों कर सकते हैं..
एक्स पर दी जानकारी BIS अपने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि वह एक ऐसा ऐप ला रही है जिसकी मदद से सोने शुद्धता की परख की जा सकती। उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया है जिसके जरिए यूजर्स ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं..
*ऐसे करे ऐप डाउनलोड*
ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें कि इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों ही डाउनलोड कर सकते हैं.. इसके लिए आपको Google Play Store या Apple App Store पर जाकर ऐप को सर्च करना होगा.. इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐसा करने के बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT