वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे आज से भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लागू हो गया है… अमेरिकी राष्ट्रपती ने 27 अगस्त से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था,जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ और 25 प्रतिशत रूस से तेल खरीदने को लेकर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है…ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है…अमेरिका भारत के कपड़ों पर पहले 9 प्रतिशत टैरिफ लगता था, जो अब 50 प्रतिशत टैरिफ के बाद 59 प्रतिशत हो जाएगा…इसी तरह रेडीमेड कपड़ों पर 13.9 प्रतिशत टैरिफ लगता था, जो अब 63.9 प्रतिशत हो जाएगा.., जिससे 5 से 7 प्रतिशत कामगारों के रोज़गार पर इसका असर पड़ सकता हे जिस कारण इनकी मांग में 70% की कमी आ सकती है…भारत का समान महंगा होने से चीन, वियतनाम, कंबोडिया, फिलीपींस, बांग्लादेश और बाकी एशियाई देशों के सामानों को फायदा मिलेगा और ये देश अमेरिका के बाजार में भारत के सामानों की जगह आसानी से ले लेंगे इसकै कारण हे कि इन देशों पर भारत से कम टैरिफ लगाया गया है। चीन पर 30 प्रतिशत, वियतनाम पर 20 प्रतिशत, कंबोडिया पर 19 प्रतिशत, फिलीपींस पर भी 19 प्रतिशत और बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है।

हालांकि CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक भारत से अमेरिका को सबसे ज्यादा ज्वेलरी, कपड़े, मशीनरी और केमिकल एक्सपोर्ट किए जाते हैं…50% टैरिफ लगने से अमेरिका में ये चीजें महंगी हो जाएंगी और एक्सपर्ट्स अनुमान हे की वहां से ऑर्डर मिलने कम हो जाएंगे और इसका असर भारत की GDP ग्रोथ पर भी हो सकता हे 0.2% से 0.6% तक GDP कम हो सकती है…इसके अलावा सरकार को अपनी व्यापार नीति में बदलाव करना पड़ सकता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT