वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार यानी 11 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. अमित शाह मस्तनाथ मठ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए पिछले करीब 4 दिन से तैयारियां चल रही हैं..रोहतक पुलिस ने दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्ट किया है.. दिल्ली जाने वाले वाहन दिल्ली बाइपास होते हुए टी-पॉइंट होटल मैनेजमैंट के पास बाई और टर्न लेकर नांदल भवन चौक की तरफ जाएं.. नांदल चौक से दाहिने तरफ टर्न लेते हुए आईएमटी चौक होते हुए खरावड़ बाइपास पहुंचे व खरावड़ बाइपास से होते हुए दिल्ली की तरफ जाएं..
दिल्ली से आने वाले वाहन आईएमटी चौक होते हुए रोहतक पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रुट डायवर्जन किया गया है.. 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से लकेर शाम 5 बजे तक रुट डायवर्जन किया..
आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के अलावा अन्य आवश्यक प्रंबध किए गए है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान सुरक्षा के लिए SP ओवर लाल हायर होंगे… ADC महेश कुमार ओवरऑल लाइजनिंग अधिकारी-कम-ओवरऑल इंचार्ज होंगे। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार, काफिले के साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक तथा बाबा मस्तनाथ आश्रम में जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT