वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो आमजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली सभी शिकायतों का निर्धारित समय पर निवारण होना चाहिए। सीएम विंडो की शिकायत के मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारी या कर्मचारी की सैलेरी काटी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए वे सीएम विंडो के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त विशिष्ट व्यक्तियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आई हर शिकायत के निवारण उपरान्त संबंधित क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों के हस्ताक्षर अवश्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की हिदायतों अनुसार सीएम विंडो पर आई शिकायत का निस्तारण 15 दिन में करना होता है, मगर कई अधिकारी तथा कर्मचारी इनको दबाए बैठे रहते हैं। जिस कारण शिकायतकत्र्ता को अनावश्यक समास्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी इस कार्य को लेकर लापरवाही न बरते ताकि शिकायतकत्र्ता को समय पर न्याय मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, सीईओ जिला परिषद् विवेक चौधरी, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एमडी शुगर मील नवदीप नैन, नगराधीश राजेश सोनी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, डीआरओ राजकुमार भोरिया सहित सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT