August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 23 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने इसराना पलड़ी मोड़ पर कैंटर से 23 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर नशा तस्कर कैंटर चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान संदीप व सुरजीत निवासी लाखु बुआना के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार को उनकी टीम गश्त के दौराना इसराना में पलड़ी मोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गोहाना की और से केंटर लेकर आ रहा है। केंटर में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने पलड़ी मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गोहाना की और से एक कैंटर आते हुए दिखाई दिया। कैंटर को रूकवाकर पूछताछ की तो ड्राईवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान संदीप पुत्र कर्ण सिंह व कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान सुरजीत पुत्र जय भगवान निवासी लाखु बुआना के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट इटीओ सुनील कुमार ढुल की मौजूदगी में तलाशी ली तो कैंटर केबिन में दोनों सीट के बीच रखे प्लास्टिक कट्टे से डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी संदीप के पायजामे की जेब से 55 हजार रूपए व एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने के लिए व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए दोनों आरोपी मिलकर उक्त डोडापोस्त मध्यप्रदेश के मलारगढ़ से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि बरामद डोडा पोस्ट व कैंटर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नशा सप्लायर को काबू करने के लिए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से आरोपी सुरजीत को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व आरोपी संदीप को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सस्ता लोन-EMI पर तीन महीने की छूट, RBI ने कोरोना संकट में खोले राहत के दरवाजे

Voice of Panipat

भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

चंडीगढ़ में खुला नए स्टोर मे मिलेगा एक रुपये में कपड़ा, कैसे जानिए

Voice of Panipat