30.3 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में दो नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने असंध रोड नाका पर नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 9 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी गिरफ्तार किया। एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की गांधी कॉलोनी निवासी अभिजीत उर्फ अभि मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए दिल्ली पैरलल नहर के साथ लगते रिफाइनरी रोड से होते हुए असंध नाका की तरफ आ रहा है। पुलिस टीम ने सूचना का पुख्ता मानते हुए असंध नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात रिफाइनरी पुल की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अभिजीत उर्फ अभि पुत्र सीताराम निवासी गांधी कॉलोनी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ प्रवीन कुमार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो पहनी हुई पेंट की जेब से स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का वजन करने पर 9 ग्राम पाया गया।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उक्त स्मैक उसने गांधी कॉलोनी निवासी लक्की से कम कीमत पर खरीदी थी। वह स्मैक को आस पास के क्षेत्र में बेचकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाना चाहता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी लक्की पुत्र सुरेश को भी गिरफ्तार किया। थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

फतेह मार्च सिंघु बॉर्डर से पंजाब रवाना, जगह-जगह शानदार स्वागत

Voice of Panipat

DELHI NCR में फिर बदला मौसम, झमाझम बारिस हुई शुरू

Voice of Panipat

इस बैंक ने घटाई बचत खाते की ब्याज दरें, पढिए कितना मिलेगा इंट्रेस्ट

Voice of Panipat