वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- दो कारों की आपसी टक्कर के चलते 2 की मौत और दो घायल हो गए। बता दें कि लघु सचिवालय स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ कार में सवार श्रम विभाग के दो कर्मचारी भी घायल हो गए। राहगीर मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल जींद ले आए। बाद में हादसे की सूचना पाकर नारनौद थाना पुलिस नागरिक अस्पताल में पहुंची और स्वजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस के अनुसार हिसार जिले के गांव खांडा निवासी जगपाल, सचिन, जगबीर श्रम विभाग में जींद कार्यालय में अनुबंध आधार पर क्लर्क पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह ड्यूटी पर आने के लिए तीनों गांव खांडा के अड्डे पर बस के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान गांव खांडा निवासी खुशीराम गाड़ी लेकर जींद आ रहा था। इसलिए तीनों ने उसकी गाड़ी में लिफ्ट ले ली।
जब वह गांव से थोड़ी दूरी पर चले थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से सीधी टक्कर हो गई। इसमें उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसमें गाड़ी के चालक खुशीराम व उसकी साथी की सीट पर बैठे जगपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे की सीट पर बैठे सचिन व जगबीर घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और वाहन का इंतजाम करके नागरिक अस्प्ताल जींद में पहुंचाया। जहां पर सचिन व जगबीर की गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। बाद में जींद पुलिस ने घटना के बारे में नारनौद थाना पुलिस को सूचित किया। स्वजनों ने बताया कि जगपाल छह साल से जींद में श्रम विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और उसका एक दस साल का बेटा है। वहीं खुशीराम गाड़ी चालक का काम करता है और वह अविवाहित है।
TEAM VOICE OF PANIPAT