20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: चालक का अपहरण कर केंटर लूटने वाले दो आरोपी काबू, वारदात में प्रयोग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत सेक्टर-25 ट्रांसपोर्ट नगर से गत दिनों केंटर चालक का अपहरण कर केंटर लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भरत पुत्र रविंद्र निवासी बला करनाल हाल हरि नगर व बलवान पुत्र श्री कृष्ण निवासी हरि नगर पानीपत के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ केंटर चालक से 20 हजार रूपए छीनकर चालक को समालखा में उतार कर पकड़े जाने के डर से केंटर को समालखा में छोड़कर स्विफ्ट कार से फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की स्विफ्ट कार बरामद । छीनी गई नगदी व वारदात में सलिप्त फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की दोनों आरोपियों का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी भरत के खिलाफ हत्या की एक वारदात का मुकदमा थाना माडल टाउन में दर्ज है। उक्त मामले में आरोपी को 20 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी वर्ष 2022 में बेल पर जेल से बाहर आया था। वही आरोपी बलवान पर यूपी में एक्साइज एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। 

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्विफ्ट डिजायर कार में न्यू हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11/12 मोड़ के पास घूम रहे है। युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौक पर दबिस देकर कार सहित दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान भरत पुत्र रविंद्र निवासी बला करनाल हाल हरि नगर व बलवान पुत्र श्री कृष्ण निवासी हरि नगर पानीपत के रूप में बताते हुए अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गत 10 फरवरी शुक्रवार को सेक्टर 25 ट्रांसपोर्ट नगर में एक केंटर चालक का अपहरण कर केंटर व नगदी लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रविंद्र निवासी बखतावरपुर दिल्ली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना चांदनी बाग में रविंद्र पुत्र सुबे सिंह निवासी बखतावरपुर दिल्ली ने शिकायत देकर बताया था कि उसका दिल्ली मछली मार्केट संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में हंसीका नाम से ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। ट्रांसपोर्ट के केंटर नबर DL1MA 9741  पर धर्मेद्र पुत्र दाउ दयाल निवासी बहुरनपुर ऐटा यूपी ड्राइवर तैनात है। ड्राइवर धर्मेद्र 5 फरवरी को केंटर में दिल्ली से सामान लोढ़ कर चंडीगढ़ गया था। वापसी की बुकिंग ना मिलने पर दो दिन केंटर चंडीगढ़ में ही खड़ा रहा। अंबाला से पानीपत की बुकिंग मिलने पर ड्राइवर ने अंबाला मोहड़ा मोहड़ी से केंटर में माल लोढ़ किया। 10 फरवरी को ड्राइवर धर्मेद्र केंटर लेकर पानीपत सेक्टर 25 ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंच गया। धर्मेंद्र ने सुबह करीब 7 बजे फोन कर बताया कि 4/5 युवक अपने आप को माल का मालिक बता रहे और उसको गाड़ी में जबरदस्ती ले जा रहे है। इसके बाद ड्राइवर का मोबाइल बंद हो गया। उसने  केंटर में लगे जीपीएस की लोकेशन देखी तो गाड़ी समालखा की और जा रही थी। समालखा में जाकर गाड़ी का जीपीएस बंद हो गया। उसने फोन कर इसकी सूचना पानीपत पुलिस को दी। इसके करीब 3 घंटे बाद ड्राइवर धर्मेद्र का फोन आया और उसने बताया कि आरोपी उससे 20 हजार रूपए छीनकर समालखा के पास गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। ड्राइवर धर्मेंद्र ने आरोपियों की कार का मार्का स्विफ्ट डिजायर बताया। रविंद्र की शिकायत पर आईपीसी की धारा 365,395 के तहत थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को किया सस्पेंड, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण कार्रवाई

Voice of Panipat

सर्दियों में सिंघाड़ा खाने से होते हैं ये 5 फायदे

Voice of Panipat

हरियाणा मे 28 जनवरी तक बढ़ा मिनी LOCKDOWN, शराब के ठेको के लिए और स्पा, जिम के लिए नए आदेश, पढ़िए

Voice of Panipat