वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है.. हरियाणा के सभी टोल प्लाजा (TOll plaza) पर 2 जून की रात 12 बजे से रेट में 3 से 5 प्रतिशत की वृधि की ही है.. हर साल टोल की रेटों की समीक्षा होती है.. 1 अप्रैल को नए रेट लागू होते है.. इस साल भी ऐसा ही होना था.. लेकिन लोकसभा के चुनाव के चलते नए रेट नहीं लागू हो पाए थे..
हरियाणा के विभिन्न हाइवे, एक्सप्रेस-वे, KMP, नारनौल- चड़ीगढ़ एक्सप्रेस-वे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा, जींद-गोहाना-सोनीपत राजमार्ग पर लूदाना टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना राजमार्ग पर घामड़ोज टोल प्लाजा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हिलालपुर टोल प्लाजा, हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग-152 सहित सभी हाईवे पर टोल दरों में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है…
*हरियाणा के विभिन्न टोल प्लाजा के नए रेट जानिए*
करनाल का घरौड़ा टोल प्लाजा
वाहन वन साइड डबल साइड मंथली पास
कार-जीप 185 280 6205
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 300 450 15525
ट्रक-बस 630 945 21000
अंबाला का घग्घर टोल प्लाजा
वाहन वन साइड डबल साइड मंथली पास
कार-जीप 120 180 3960
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 120 180 6400
ट्रक-बस 400 605 13410
गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा
वाहन पुराना रेट नया रेट
कार-जीप 80 85
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (LCV) 120 120
बस-ट्रक 245 250
TEAM VOICE OF PANIPAT