31 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में गलत ट्रैक पर 1KM दौड़ी ट्रैन,अधिकारीयों में मचा हड़कंप, जानें कैसे हुई इतनी बड़ी लापरवाही

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के रेवाड़ी में कालिंदी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर गलत ट्रैक पर चलती रही.. इसका पता तब चला, जब उसी ट्रैक पर विपरीत साइड से दूसरी ट्रेन आने का वक्त होने लगा.. इसके बाद तुरंत गलती को पकड़ते हुए ट्रेन को रोका गया.. फिर उसे प्लेटफॉर्म पर वापस लाया गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया..

अधिक जानकारी के लिए बता दे की शुरूआती जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह रेवाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना हुई यह पैसेंजर ट्रेन अप की जगह डाउन लाइन पर चली गई.. यह दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैक है.. सूचना के बाद आला अधिकारी पहुंचे.. इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.. हालांकि रेलवे के किसी भी अधिकारी की तरफ से इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा है.. रेवाड़ी स्टेशन की घटना रेवाड़ी से दिल्ली के बीच चलने वाली कालिंदी पैसेंजर ट्रेन बुधवार सुबह 11:35 बजे रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ रवाना हुई ट्रेन सिग्नल ब्रैक करने के बाद अप लाइन की बजाय डाउन लाइन पर चली गई.. पाॅइंट नं. 278 से आगे निकल जाने के बाद लोको पायलट को ट्रेन के गलत ट्रैक पर जाने का आभास हुआ तो उसने ट्रेन रोक ली.. इसके बाद ट्रैक को कन्फर्म करने के बाद उसने ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया.. जिस ट्रैक पर ट्रेन चली गई थी.. बताया जा रहा है कि उसी समय ट्रैक पर दिल्ली की तरफ से कुछ देर बाद ट्रेन आने वाली थी.. हालांकि इससे पहले ही ट्रेन को वापस प्लेटफार्म पर लाया जा चुका था। जिससे बड़ा हादसा होने से बचाव हो गया..

सवारियों को करना पड़ा काफी इन्तजार तकनीकी टीमों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक और सिग्नल की गड़बड़ी की जांच कर रेल यातायात सुचारू कराया.. इसके बाद 1 बजकर 15 मिनट पर कालिंदी पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया.. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया.. इस दौरान दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा.. ट्रेन को रोकने से यात्री भी परेशान हो गए। ट्रेन को वापस प्लेटफार्म नंबर-2 पर लाया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT- कांग्रेस आज घोषित करेगी मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की सूची

Voice of Panipat

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 जुलाई से चलेगी ये ट्रेने

Voice of Panipat

हरियाणा के इन 11 जिलों में अब 6 बजे बंद होंगी दुकाने, पढिए

Voice of Panipat