35.7 C
Panipat
March 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

महाकुंभ का आज आखिरी दिन, लाखों शिव भक्तों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी

वीयस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज महाशिवारात्रि के दिन दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ का भी आखिरी दिन है.. इस मौके पर लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु आखिरी पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे.. ऐसे में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई.. सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.. पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.. इतने लोग अमेरिका की आबादी करीब 34 करोड़ से दोगुने हैं.. महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा.. आज सुबह 8 बजे तक 60.12 लाख लोग स्नान कर चुके हैं.. महाशिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.. यानी, कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा..

संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है.. सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है..योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं.. महाकुंभ में आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री कर दी गई है.. मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं.. रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है.. संगम घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली कराए जा रहे हैं, ताकि वहां भीड़ न उमड़े..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूलों में अब बिना TC के भी दाखिला ले सकेंगे छात्र, बदले नियम, लेकिन..

Voice of Panipat

हरियाणा के हिसार में जुटे सैकड़ों किसान, राकेश टिकैत समेत कई नेता मौजूद

Voice of Panipat

WhatsApp पर आने वाला है जबरदस्त फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Voice of Panipat