वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में सीईटी परीक्षा (Haryana CET Exam) में मात्र 2 दिन ही बचे हैं। CET परीक्षा को लेकर रोडवेज की इन रूटों पर जानें वाली बसों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है… यहां पढें पूरी समय -भिवानी से रोहतक के लिए पहली शिफ्ट की बसें सुबह 5:30 और 6:30 बजे तथा दूसरी शिफ्ट की बसें 11:00 और 11:30 बजे रवाना होंगी…तोशाम, बहल, सिवानी, लोहारू, बवानीखेड़ा, मुंढाल, कैरू, जुई और ईश्रवार जैसे क्षेत्रों से भी विशेष समय पर बसें चलाई जाएंगी, जो भिवानी होकर परीक्षार्थियों को रोहतक पहुंचाएंगी। रोडवेज प्रशासन ने सभी मार्गों के लिए समय तय कर दिया है और पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर बस स्टैंड पर पहुंचें ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की देरी न हो…

*सोनीपत के लिए बसों का टाइम टेबल*
जिला सोनीपत में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए भिवानी से चलकर रोहतक होते हुए सोनीपत जाने वाली बस पहली शिफ्ट के लिए प्रात: साढ़े 4 व 5 बजे और सांय शिफ्ट साढ़े 9 व 10 बजे चलेगी…तोशाम से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी… बहल से चलकर कैरू से भिवानी से रोहतक से सोनीपत की बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी… सिवानी से चलकर तोशाम से भिवानी से रोहतक से सोनीपत जाने वाली बस का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी… लोहारू से चलकर ढिग़ावा से जुई से भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी.. बवानीखेड़ा से चलकर भिवानी से रोहतक से सोनीपत का समय प्रात: 4 व साढ़े 4 बजे और 9 व साढ़े 9 बजे चलेगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT