वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने गांव पलहेडी सरकारी स्कूल से इनवर्टर, बैटरी व गेस सिलेंडर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बबैल नाला पुलिया से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आबिद व नीरज निवासी बबैल व समीम निवासी पलहेडी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक प्लेटिना बाइक पर इन्वर्टर व बैटरी रखकर गांव बबैल से यूपी की तरफ जाएगे। सामान चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए बबैल नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गांव की और से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने बाइक को नाका पर रूकवाकर देखा युवकों ने बीच में सीट पर इनवर्टर व बैटरी रखा हुआ था। पुलिस टीम ने पूछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान आबिद पुत्र गलाब, नीरज पुत्र सुभाष निवासी बबैल व समीम पुत्र सदिन निवासी पलहेडी के रूप में बताई। सामान बारे पूछताछ की तो तीनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त सामान 21 फरवरी की रात गांव पलहेडी सरकारी स्कूल से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में स्कूल की मुख्याध्यापिका कविता रानी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह तीनों नशा करने के आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर स्कूल में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपी चोरी किये सिलेंडर को घर पर रख शुक्रवार को इन्वर्टर व बैटरी को यूपी में बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बबैल नाला पुलिया पर चोरीशुदा सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व चोरीशुदा इन्वर्टर, बैटरी व सिलेंडर बरामद पूछताछ के बाद शनिवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT