24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

इस बैंक ने घटाई बचत खाते की ब्याज दरें, पढिए कितना मिलेगा इंट्रेस्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- Punjab National Bank ने अपने ग्राहकों को महीने के पहले ही दिन बड़ा झटका दिया है। PNB ने 10 लाख रुपये से कम रकम वाले बचत खातों की जमा दरें घटा कर 2.80 फीसद सालाना कर दिया है। वहीं 10 लाख रुपये से ज्‍यादा रकम वाले बचत खातों पर मिलने वाला ब्‍याज भी घटा कर 2.85 फीसद कर दिया है। आपको बता दें कि नए और पुराने ग्राहकों के लिए संशोधित ब्‍याज दरें आज यानी एक दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं।

आपको बता दें कि एफडी की ये ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त 2021 से प्रभावी हैं। पंजाब नेशनल बैंक 7 दिन से 10 साल तक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 2.9 फीसद से 5.25 फीसद तक के ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। सात से 45 दिनों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर पीएनबी 2.9 फीसद ब्‍याज दे रहा है। वहीं, एक साल से कम अवधि वाले एफडी पर 4.4 फीसद ब्‍याज की पेशकश कर रहा है। एक से दो साल तक की सावधि जमा पर यह बैंक 5.10 फीसद ब्‍याज दे रहा है। दो साल से अधिक और तीन साल तक की अवधि वाले एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक 5.10 फीसद ब्‍याज ग्राहकों को दे रहा है। वहीं, लंबी अवधि यानी पांच साल से अधिक और 10 साल के एफडी की बात करें तो यह बैंक 5.25 फीसद ब्‍याज की पेशकश कर रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में धोखाधड़ी कर कंपनी से 20 लाख रूपये की नगदी हड़पने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA: परीक्षा से पहले नही लिए जाएंगे टैबलेट, हरियाणा सरकार का यू-टर्न, 5 लाख स्टूडेंट्स को राहत

Voice of Panipat

हरियाणा के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन 

Voice of Panipat