यूनियन बैंक ऑफ इड़िया (Union Bank of India )ने फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) के ब्याज दरो में बदलाव किया है.. इस बदलाव के बाद बैंक में FD करवाने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.25% तक का सालाना ब्याज मिलेगा.. वहीं सीनियर सिटिजन्स (senior citizens )को 4% से 7.75% तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है.. वहीं सुपर सीनियर सिटिजन्स (senior citizens ) को 4.25% से 8% तक का सालाना ब्याज मिलेगा.. ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ से कम की FD पर किया है..
बैंक ऑफ इंडिया(BANK OF INDIA) ने भी 666 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लॉन्च की है। इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटिजन्स (80 साल या इससे ज्यादा उम्र) को सालाना 7.95% ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स (senior citizens ) (60 साल या इससे ज्यादा उम्र) को सालाना 7.80% ब्याज मिलेगा। वहीं अन्य को 7.30% ब्याज मिलेगा..नई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो गई हैं.. इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 666 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते है..
*FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स*
FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्सेबल होता है.. आप एक साल में FD पर जो भी ब्याज कमाते है.. वो आपकी एनुअल इनकम में जुड़ता है.. कुल आए के आधार पर आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है..चुंकि FD पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को “इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज” माना जाता है… इसलिए इसे टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स या TDS के तहत चार्ज किया जाता है.. जब आपका बैंक आपकी ब्याज आय को आपके अकाउंट में जमा करता है, तो उसी समय TDS काट लिया जाता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT