वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है.. पहले 2 दिन की कार्यवाही में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज और कल कुछ महत्वपूर्ण बिल पेश किए जाएंगे.. सबसे अहम विधेयक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2024 होने वाला है.. इस विधेयक से प्रदेश के 22 जिलों और करीब 3 दर्जन उप-मंडलों में स्थापित ज्यूडिशियल न्यायिक आपराधिक मामलों में जुर्माना लगाने की शक्ति में बढ़ोतरी कई गुना बढ़ जाएगी…
आपको बता दें कि मौजूदा 15वीं विधानसभा के चल रहे पहले सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में अन्य 4 विधायक पेश करेंगे.. वर्तमान में अधिकतम 3 वर्ष तक के लिए जेल या अधिकतम 50 हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों या सामुदायिक सेवा का दंडादेश दे सकता है.. अब इसमें संशोधन कर जुर्माने की धनराशि को अधिकतम मौजूदा 50 हजार रुपए से 10 गुना बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने का प्रावधान किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT