April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर, 21500 की नकदी पर किया हाथ साफ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत में चोरों का आतंक रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। बात दें कि पानीपत के पचरंगा बाजार में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर 21 हजार 500 रुपये पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो चोरी का खुलासा हुआ। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार अंसल सुशांत सिटी निवासी मानव गोयल ने बताया कि पचरंगा बाजार में उनकी कंबल और बेडशीट की दुकान है। वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। गल्ले का लॉक भी टूटा मिला और उसमें से 21500 रुपये चोरी मिले। वहीं पड़ोसी दुकानदार रमेश बंसल ने बताया कि चोरों ने उनके शटर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर आरोपी उनकी दुकान के बाहर ही अपने औजार छोड़कर फरार हो गए। मानव ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली कम या ज्यादा आने से रात को शार्ट सर्किट होने का डर रहता था, जिस वजह वह बिजली का कनेक्शन काट जाते थे। इससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं। उनके पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, लेकिन सभी बंद मिले। उन्हें आशंका है कि किसी परिचित ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

मानव ने बताया कि तीन दुकानदारों ने मिलकर अपना पर्सनल चौकीदार रखा हुआ है, जिसको वह हर माह साढ़े छह हजार रुपये वेतन देते थे। चोरी के बाद उन्होंने सुबह चौकीदार से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे कुछ काम आ गया था, जिस वजह से वह रात 11 बजे ही चला गया था। वहीं जब पुलिस ने पूछताछ की तो कहा कि वह एक ऑटो में सो रहा था। ऐसे में संतोषजनक जवाब न देने पर उसी पर शक है। फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेपर पास कराने के लिए वसूलते थे भारी रकम, CIA टीम के हाथ लगे 4 बदमाश

Voice of Panipat

राम रहीम अपने मैनेजर की हत्या मे दोषी करार, 19 साल बाद आया फैसला

Voice of Panipat

कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, हुड्डा, सैलजा सहित कई कांग्रेसी हिरासत में

Voice of Panipat