September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में चोरी की बाइक सहित चोर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने एनएफएल नाका के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी महराणा के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को रविवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान एनएफएल नाका के पास मौजूद थी। तभी गांव महराणा की और से संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आया। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित पुत्र रोहताश निवासी महराणा के रूप में बताई। युवक को बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 12 मार्च की सुबह किला पार्क के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना किला में राजकुमार पुत्र चंदगीराम निवासी देव नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की उक्त वारदात के अतिरिक्त महराणा से विकास नगर की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास स्थित हैचरी से पंखों व वेल्डिंग सेट की करीब 400 मीटर तार व दो ट्रेक्टरों के अगले टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में जसबीर पुत्र देवी सिंह निवासी महराणा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको बाइक चलाने का शौक है साथ ही वह नशा करने का आदी है। उसके पास खुद की बाइक नही है। आरोपी ने शौक पूरा करने व नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी व हैचरी में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अंकित के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राम रहीम को इस जगह लेकर गई पुलिस, 48 घंटे के लिए मिली पैरोल

Voice of Panipat

HARYANA- देशी गाय पालने पर मिलेगी सब्सिडी, जानें किन लोगों को होगा फायदा

Voice of Panipat

महिला पहलवान विनेश फोगाट को हुआ ‘कोरोना, आज के दिन ही मिलना था खेल रत्न पुरस्कार 

Voice of Panipat