September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में सपा सेंटर की आड़ में चला रहे थे देह व्यापार का अवैध धंधा, 2 महिला समेत 3 युवक गिरफ्तार

थाना चांदनी बाग पुलिस को 21 सितम्बर को गुप्त सूचना मिली थी की सेक्टर 11 स्थित ऐजल मॉल में खुले बी थाई सपा सेंटर व वी थाई सपा सेंटर पर सपा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। थाना चांदनी बाग प्रभारी द्वारा मामला SP लोकेंद्र सिंह के संज्ञान में लाया गया। SP लोकेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए DSP हेडक्वाटर सतीश वत्स के नेत्रत्व में एक टीम गठीत की। टीम में स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर रेखा, थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश व अन्य कई महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया।

DSP सतीश के नेत्रत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर टीम में सिविल पाश्चात में शामिल मुख्य सिपाही मनोज व मुख्य सिपाही विरेंद्र को बोगस ग्राहक बनाकर दोनों को 500-500 के दो नोट पर हस्ताक्षर कर देकर मुख्य सिपाही मनोज को बी थाई सपा सेंटर पर व मुख्य सिपाही विरेंद्र को वी थाई सपा सेंटर पर भेजा। दोनों जगह काउंटर पर बैठी औरत बोगस ग्राहक को बातचित होने के पश्चात पैसे लेकर अंदर कमरे में लेकर जाने लगी। बाहर खड़ी टीम ने बोगस ग्राहक से इशारा मिलते ही रेड कर सपा सेंटर के कमरों को चैक किया तो बी थाई सपा सेंटर के कमरों में दो युवक व दो युवतियों को संदिग्ध हालत में मीली। तीसरे कमरें में एक औरत अकेली मिली। इसी प्रकार वी थाई सपा सेंटर में कमरे से एक युवक व युवती को संदिग्ध हालत में मीली। सपा सेंटर के काउंटर पर बैठी दोनों आरोपी महिलाओं से हस्ताक्षर युक्त 500-500 के दोनों नोट बरामद किये। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर गिरफ्तार दोनों आरोपी महिलाओं व तीनों आरोपी युवकों को पूछताछ के बाद पुलिस बेल पर छोड़ा गया। SP लोकेंद्र सिंह ने कहा कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमें सपा सेंटरों पर विशेष नजर बनाए हुए है। सपा सेंटर की आड में अनैतिक देह व्यापार करने वालों को बख्शा नही जाएगा। 

TEAM VOCIE OF PANIPAT

Related posts

CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का ऐलान, इन राज्यों में कांग्रेस कराएगी जातीय जनगणना

Voice of Panipat

हरियाणा का लाल सीमा पर शहीद, जम्मू के शोपियां मे हुए शहीद

Voice of Panipat

पानीपत में मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat