26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

किसी और का दे रहे थे PAPER, टीम पहुंची पकड़ने तो हो गए फरार

वायस ऑफ पानीपत(ब्यूरो):- हरियाणा के जींद जिले में हरियाणा विद्यालय बोर्ड की 10वीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं में नकल मारने वाले 3 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं… तीनों दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए… शहर थाना पुलिस ने ऑब्जर्वर की शिकायत पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है…

पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के ऑब्जर्वर ने बताया कि शुक्रवार को शाम के सत्र में 10वीं का साइंस का पेपर था। डेफेंस कॉलोनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के रोल नंबर की जांच की जा रही थी तो 3 युवकों पर शक हुआ…

सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों युवक एक दूसरे के स्थान पर परीक्षा में बैठे थे… इस मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई… पुलिस को बुलाया गया, लेकिन कार्रवाई होते देख कर तीनों युवक परीक्षा केंद्र से ऑब्जर्वर को चकमा देकर फरार हो गए… असली विद्यार्थियों का UMC बना दिया गया है…

आरोपी युवक सौरभ, विनय और सुमित की जगह पेपर देने बैठे थे… शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया परीक्षा केंद्र के ऑब्जर्वर अमन ने 3 छात्रों के खिलाफ शिकायत दी थी… जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में छापामारी भी शुरू कर दी गई है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, बिजली बिल में PPP की कंडीशन खत्म, अब सभी BPL कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

Voice of Panipat

विदेश में नौकरी पाने के लिए Haryana के युवक इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

Voice of Panipat

हरियाणा के नए मंत्री असीम गोयल की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें

Voice of Panipat