April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आपकी इन लापरवाहियों का पड़ेगा Credit Score पर असर, खराब हो जाएगा क्रेडिट स्कोर

Credit Score काफी जरूरी होती है.. आपको लोन मिलेगा या नहीं यह आपको क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है.. यह आपकी वित्तीय सक्षमता को प्रदर्शित करता है.. जब भी कोई ग्राहक लोन के लिए आवोदन देता है तो बैंक या वित्तीय संस्था आपके क्रेडिट स्कोर का मूल्यांकन करती है.. क्रेडिट स्कोर से यह जान पाते है कि कोई भी अपने वित्तीय खर्चों को कैसे मैनेज कर सकते हैं.. अगर किसी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर कम होता है तो बैंक लोन देने से इंकार भी कर सकता है.. इस वजह से एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि क्रेडिट स्कोर को हमेशा ठीक रखें.. आपके कई वित्तीय लेनदेन क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है.. आइए, जानते हैं कि अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?  

लोन हिस्ट्री को ध्यान में रखें:- अगर आपने कोई लोन लिया है तो आपको उसकी हिस्ट्री को जरूर चेक करें.. लोन की हिस्ट्री का असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है.. अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है तब भी लोन हिस्ट्री से आपके क्रेडिट स्कोर को चेक किया जा सकता है..

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करना:- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है पर आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर सकता है..

बहुत सार कार्ड और लोन का भुगतान:- अगर आप कई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और साथ ही आपने लोन भी लिया है तो आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देनी की जरूरत है..कई तरह के कार्ड ग्राहक के फिजील खर्ची की ओर संकेत करते है.. इसके अलावा कई बार ग्राहक सही समय पर बिल का भुगतान भी नहीं कर पाता है, जिसकी वजह से उसका क्रेडिट स्कोर नीचे चला जाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेट्रोल-डीजल के जारी हुए नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर ले नया रेट

Voice of Panipat

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की युवाओं के रोजगार पर बढ़ी घोषणा

Voice of Panipat

PANIPAT:- पुलिस ने ई रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल छीनने के 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat