December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ये 4 फूड आइटम्स, जो दिन में हैं आपके लिए फायदेमंद और रात में हानिकारक

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या): – अच्छे स्वास्थ्य के लिए ऐसी कई चीजों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है.. खुद डॉक्टर्स भी लोगों को हेल्दी डाइट लेने की सलाह देते हैं.. हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हम जो खा रहे हैं, वह हमेशा ही हमारे लिए फायदेमंद हो.. कुछ ऐसे फूड आइटम्स भी हैं, जिन्हें गलत समय पर खाने से हमें नुकसान हो सकता है..आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें दिन में खाना सेहत के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन रात में इन्हें खाना हानिकारक साबित हो सकता है..

ड्राई फ्रूट:- ड्राई फ्रूट में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, शुगर, विटामिन, मिनरल और सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिन्हें सुबह-सुबह खाने में तो फायदे ही फायदे हैं, लेकिन देर शाम या रात में इन्हें खाने से पेट के एंजाइम्स इन्हें तोड़ नहीं पाते हैं..

चिकन:- चिकन में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसे पचने मे समय और अधिक ऊर्जा लगती है.. ऐसे में रात में खाने से इन्हें पचाने में समय लगता है और इससे नींद बाधित होती है.. अगर खाना भी पड़ जाए, तो एक संतुलन में इसे कम मात्रा में खाएं..

फल:- कोई रोगी हो या स्वस्थ इंसान, फल सभी के लिए फायदेमंद माना गया है.. हालांकि, दिन में इन्हें खाना ज्यादा सेहतमंद होता है.. सूर्यास्त के बाद फल का सेवन हानिकारक माना गया है, क्योंकि इसकी ठंडी तासीर की वजह से यह कफ बना सकते हैं.. इनमें कार्ब्स और शुगर भी होते हैं, जिससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है और नींद में बाधा आती है.. साथ ही रात में इन्हें खाने से गैस और कब्ज की शिकायत भी होती है..

टी फूड:- रात के समय वसायुक्त भोजन यानी फैटी फूड को खाने से हमारी पाचन प्रणाली देर रात तक इसे तोड़ कर पचाने का ही काम करती रहती है, जिससे नींद बाधित होती है। ऐसे में कोशिश करें कि रात में फैटी फूड खाने से बचे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर सीएम मनोहर लाल ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

Voice of Panipat

ऑटो में बैठने वाले सावधान, 2 महिलाओ ने ऐसे चुराया महिला का पर्स, पढ़िए

Voice of Panipat

कैप्टन ने किसानों से कहा पंजाब में नहीं, दिल्ली सीमा पर दे किसान धरना.

Voice of Panipat