12.3 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में हुक्का पिलाने पर नहीं हो पाएगी जमानत, लगेगा लाखों रुपए का जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में हुक्का बारों पर सरकार शिकंजा कसने जा रही है.. कोटपा (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स) एक्ट में अब हुक्का को भी शामिल करते हुए विधेयक का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इस विधेयक के प्रारूपों पर मंथन शुरू हो गया है, जिसमें हुक्का बारों पर सख्ती बरतने के लिए ठोस कानून बनाने की संस्तुति की गई है..

हेल्थ डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक इसमें हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ गैर जमानती धारा प्रभावी करने के साथ-साथ लाखों रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा.. यदि सब कुछ तय समय में हुआ तो अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को पेश किया जा सकता है..

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों पर गृह विभाग ने फ्लेवर्ड हुक्के को नुकसानदायक बताते हुए सभी पुलिस कमिश्नर और उपायुक्तों को तत्काल कार्रवाई कर इसे बंद कराने के आदेश दिए थे.. इसके बाद गृह विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि पारंपरिक और व्यक्तिगत पीने वाले हुक्के पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब में तंबाकू के साथ फ्लेवर्ड हुक्का पिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से इस आशय का लेटर जारी किया गया था..

हरियाणा के विभिन्न जिलों में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसने का काम चल रहा है.. कई गह तंबाकू के साथ प्रतिबधित नशीले पदार्थ भी मिल जाते है.. वहीं, यह भी देखने में आया है कि स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें कई तरह की जड़ी- बूटी मिलाई जाती है.. युवाओं को बहला- फुसलाकर इसका चस्का  लगाया जाता है, जो बाद में आदत में बदल जाती है.. गृह सचिव की ओर से कहा गया है कि फ्लेवर्ड हुक्के में निकोटीन नहीं हो सकता है, लेकिन ऐसे स्वाद वाले हुक्के का धुआं नुकसान देता है.. इसका सीधा असर हृदय पर पड़ता है.. इससे फेफड़े के रोग भी बढ़ते हैं.. आगे चलकर यह भी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है..

हरियाणा में पहले से ही तम्बाकू युक्त सभी उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है..राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.. प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर छह महीने तक की कैद या एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है.. निर्देशों के तहत तम्बाकू उत्पादों में गुटखा, पान मसाला, सुगंधित तम्बाकू, खर्रा और तम्बाकू युक्त अन्य समान उत्पाद शामिल हैं.. प्रतिबंध में विशेष रूप से अनुमत चांदी की पत्ती, बाइंडर्स, स्वाद, सुगंध और खुशबू को छोड़कर अन्य सामग्रियों जैसे भारी धातुओं और एंटी-काकिंग एजेंटों का मिश्रण भी शामिल है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रक्षाबंधन पर बड़ा हादसा, मायके आई थी पत्‍नी, पति के सिर से गुजरा ट्रैक्‍टर ट्राली का पहिया

Voice of Panipat

बरसात के कारण बिगड़ी स्थिति, चंडीगढ़ से दिल्ली हाईवे पर लगा लंबा जाम

Voice of Panipat

हरियाणा BJP की प्रदेश चुनाव समिति घोषित

Voice of Panipat