26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में धान की MSP को लेकर मचा घमासान, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानपीत (सोनम गुप्ता):-हरियाणा में धान की MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद को लेकर घमासान मचा हुआ है.. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर हमला बोलते सवाल किया है, कि किसानों की धान की एमएसपी पर खरीद कब होगी.. उन्होंने सैनी को ‘टेली प्रॉम्पटर’ मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए भाजपा सरकार पर किसान विरोधी 3 आरोप लगाए हैं.. वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश में 27 सितंबर से धान की खरीद एमएसपी पर की जा रही है..

सुरजेवाला ने नायब सैनी से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्टूबर, 2024 से 3100 रुपए प्रति क्विंटल MSP पर धान खरीदने का वादा करने वाले श्री नायब सैनी अब झूठ का लबादा ओढ़कर बगलें क्यों छिपा रहे हैं? सुरजेवाला ने कहा कि किसान को मजबूरन अपनी धान की फसल 2300 रुपए प्रति क्विंटल के MSP की बजाय औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ी है.. प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक किसानों ने 2000 से लेकर 2100 रुपए प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल मजबूरी में बेची है..

सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को DAP के जानलेवा संकट पर घेरते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्पटर मुख्यमंत्री के मुंह से गांव भिखेवाला (नरवाना) के किसान राम भगत का नाम क्यों नहीं निकला?

DAP न मिलने से और गेहूं की बुआई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान राम भगत की आत्महत्या हरियाणा की भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदों को न सिर्फ उजागर करता है.. लेकिन सरकार की हवाहवाई बातों, जुमलों और शगूफों की धज्जियां उड़ा देता है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

छोटी उम्र में आधार कार्ड से बना सात जन्मों का बंधन, स्कूल रिकॉर्ड ने तोडे सपने.

Voice of Panipat

Panipat:- क्या हुआ ऐसा शादी वाले दिन कि, घर आई बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

पानीपत में बारिश के आसार, सुबह से ही बादल छाए

Voice of Panipat