September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में किराएदार महिला के घर चोरी, काम करने गई हुई थी सोनीपत, रात को घर लौटी तो टूटा हुआ मिला ताला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है…मामला है समालखा कस्बे का जहां किराए पर रह रही महिला के घर में चोरी हो गई.. महिला काम के लिए सोनीपत गई थी.. जब वह वापस लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.. कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था.. जांच करने पर पता चला कि चोरों ने कमरे में रखे बक्से से नकदी और जेवरात चोरी कर लिए हैं.. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है…

 समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से आरके कॉलोनी, मुरथल सोनीपत की रहने वाली है.. फिलहाल वह पानीपत के समालखा में किराए पर रहती है.. वह सोनीपत में बंगलों में सफाई का काम करती है.. 23 जून को सुबह करीब 7 बजे वह अपने घर को ताला लगाकर सोनीपत में काम पर चली गई.. काम से रोत को करीब 10 बजे घर वापस लौटी.. जिस दौरान उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.. वह मकान के भीतर गई, तो कमरे में सारा सारा बिखरा हुआ था.. बेड के ऊपर एक लोहे का संदूक मिला.. जिसे उसने चेक किया.. चेकिंग के दौरान पता लगा कि उसमें रखी 5 हजार की करंसी, एक जोड़ी कानों की बालिया, 4 ग्राम वजनी पायजेब समेत अन्य सामान चोरी हो गया.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है… पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, 4 लोगों की संदिग्ध मौत, कई मामले आए सामने

Voice of Panipat

HARYANA:- रोडवेज के कंडक्टर से भिड़ी युवती, बोली तेरे जैसे बहुत किए सिधे, CM को करती हूं कॉल, मशीन तोड़ी-नोट फाड़े, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

11 जनवरी को CM सैनी सभी DC के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

Voice of Panipat