April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत मे फिर हुई चोरी, अलमारी का लॉक तोड़कर कर ली चोरी, ऐसे घर मे घुसे चोर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है…..मामला है वधावाराम कॉलोनी का. जहा एक मकान में चोरी हो गई. चोर घर के पीछे के रास्ते दीवार फांद कर घर के अंदर घुसे ओर चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गए. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बाजार से शॉपिंग कर परिजन वापिस अपने घर लौटे. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है

तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में डिंपल ने बताया कि वह वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। उसका लालबत्ती चौक पर चिकन कॉर्नर है। 28 नवंबर को उसकी भांजी व 2 दिसंबर को उसके चाचा की बेटी की शादी है। जिसके लिए वह मार्किट से 2% ब्याज पर 50 हजार रुपए लेकर आया था। जिसको उसने अपनी घर की अलमारी में रख दिए थे। 20 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े 3-4 बजे वह घर से खाना खाकर दुकान के लिए चला गया था। कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी और दोनों बच्चे भी शॉपिंग करने बाजार चले गए थे। रात करीब 9 बजे बच्चे-पत्नी घर वापस लौटे। करीब 10 बजे उन्होंने अलमारी देखी, जिसमें रखे 50 हजार रुपए गायब थे। बच्चों ने इसकी सूचना उसे दी। सूचना मिलते ही वह दुकान से घर पहुंचा। जहां आने के बाद देखा कि घर में चोरी हो गई। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत 1 सोने की चेन, 2 चांदी के सिक्के, पायजेब चोरी कर ली है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PM मोदी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

पैसो की जरुरत पड़ी तो घर में घुसकर कर ली चोरी, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

बजट में बड़ा कदम, बैंक डूबने पर भी सेफ रहेगी 5 लाख तक की रकम

Voice of Panipat