April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पत्रकार को पीटा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- पानीपत के मॉडल टाउन में पार्किंग के विवाद में एक युवक ने अपने साथियों को बुलाकर पत्रकार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान सोने की चेन लूटने का भी आरोप है। पास खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया। पीड़ित की शिकायत और वीडियो के आधार पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पानीपत के वार्ड-2 निवासी सौरव शर्मा ने बताया कि वह पत्रकार है और चंडीगढ़ में काम करता है। वह रविवार को मॉडल टाउन गया था। DR. MKK स्कूल के पास कार को पार्क करने के दौरान उसकी एक कार सवार से कहासुनी हो गई।

कार सवार ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। बुलेट पर आए आरोपी के साथियों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से उसपर वार कर दिये। मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के गले से सोने की चेन भी छीन ली। पीड़ित को तसल्ली से पीटने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। मौके पर खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया। मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:-बिजली डिफाल्टरों के लिए खुशखबरी, एक ही बार में पूरा बिल भरने पर मिलेंगी छूट

Voice of Panipat

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पंगा लेना पड़ा महंगा, पानीपत का ये युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण बना जनता के लिए मुसीबत, घरों में दरारें और जलभराव

Voice of Panipat