वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से बहुत बड़ी खबर सामने आई है.. आपको बता दे की करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र में एक गांव से एक विधवा महिला अपनी 6 साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.. ससुर ने बहू को फोन किया तो उसने वापस आने से मना कर दिया.. इसके बाद ससुर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. शिकायत में सुसर ने बताया की उसके बेटे का 12 नवंबर को निधन हो गया था.. बेटे की तीन संतान है, जिसमें दो लड़के व एक लड़की है.. सबसे छोटी लड़की है, जिसकी उम्र करीब छह साल है.. ससुर ने बताया है कि 3 जनवरी को उसकी पुत्रवधू अचानक घर से लापता हो गई.. 6 साल की पोती भी घर पर नहीं थी.. आसपास के एरिया में तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा..
पीड़ित ससुर ने अपनी पुत्र वधू को फोन पर कॉल किया तो उसने फोन उठाकर इतना कहा कि वह अब नहीं लौटेगी.. ससुर ने बताया है कि वह किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग गई है.. वह अपनी छह साल की बेटी को भी अपने साथ लेकर गई है..डर है कही पोती के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.. उन्होंने अपने लेवल पर भी बहू व पोती की तलाश की है लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.. बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.. किसी व्यक्ति पर विधवा को भगा ले जाने का आरोप लगाया है.. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT