April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

काफी दिनों से मकान था बंद , पड़ोसियों को मौके पर बुलानी पड़ी डायल 112 , पानीपत का मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर की एक कॉलोनी में काफी दिन से बंद मकान में डेड बॉडी मिली.. दरअसल मकान काफी दिनों से बंद था.. और घर के अंदर ताला लगा हुआ था.. आस-पास लोगों में बदबू फैली तो उन्होंने जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी.. सूचना मिलते ही मौके पर 112 की टीम और पुलिस पहुंची.. गेट का ताला न टूटने के चलते उसे गैस कटर से काटा गया.. मौके पर श्री महाकाल जनसेवा दल के सदस्य कपिल मल्होत्रा एंबुलेंस लेकर पहुंचे। मौके पर आगामी कार्रवाई जारी है..

जानकारी देते हुए मकान मालिक ने बताया कि उसका चचेरा भाई हंसराज मक्कड़ अविवाहित था.. और उसकी बहन हैदराबाद में रहती थी.. वह पिछले 8 महीने से अकेला रहता था.. वह काफी दिन से बीमार भी था.. पांच दिन पहले वह घर का सामान लेकर घर आया था.. इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं निकला.. गुरुवार शाम जब कमरे से बदबू आई तो उन्हे किसी अनहोनी की की शंका हुई.. उसने पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.. पुलिस यहां मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा.. यहां हरबंस का शव बेड पर सड़ी हालत में मिला.. शव पर कीड़े चल रहे थे.. पुलिस ने श्री महाकाल जनसेवा दल के सदस्यों को मौके पर बुलाया और शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया.. इस बारे में उनकी बहन को सूचना दे दी गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

8 साल की बच्ची बोली-कमरे में बंद करके मारती है मां, पापा को अंकल, प्रेमी को पापा बोलने को कहती है मां

Voice of Panipat

चेत्र नवरात्रि आज से शुरू, घटस्थापना के लिए बस इतनी देर का शुभ मुहूर्त

Voice of Panipat

HARYANA के 21 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

Voice of Panipat