October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ‘द ग्रेट खली’ मिले अनिल विज से

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से रेसलर दलीप सिंह राणा ने मुलाकात की है… ग्रेट खाली गुरुवार सुबह गृह मंत्री के आवास पर पहुंचे… वहां उन्होंने खेल सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की…

आपको बता दें कि द ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा की करनाल के समानाबाहू में CWE रेसलिंग एकेडमी है…अनिल विज ने एकेडमी का शुभारंभ करने के साथ-साथ द ग्रेट खली ढाबा का उद्घाटन भी किया था… एकेडमी में हरियाणा ही नहीं, यूपी, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल और चंडीगढ़ के रेसलर भी ट्रेनिंग ले रहे हैं…

आपको बता दे कि खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के शिलाई के रहने वाले हैं… खली 7 फीट 1 इंच लंबे है। उन्होंने WWE के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया… वह टीवी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं। WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में ASI के पद पर थे। द ग्रेट खली पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में 8 घंटे चल सकेंगी इंडस्ट्री, प्रदर्शन के बाद मिली अनुमति

Voice of Panipat

PANIPAT:- युवक का अपहरण करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में CA की गाड़ी पर कूदा सांड, बाल- बाल बची जान

Voice of Panipat