25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

सरकार करती है, इस बिजनेस में 2 लाख रूपये तक की मदद

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- भारत में बिजनेस करने के सुनहरे अवसर के बीच अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं… तो आपके लिए आज एक बार फिर से हम एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं… इस बिजनेस आइडिया से आप लोखों की कमाई कर सकते हैं…यह बिजनेस मेडिकल फील्ड से जुड़ा है जहां केंद्र सरकार जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केद्र खोलने का मौका दे रही है जिसमें सरकार भी मदद कर रही है… बता दें कि केंद्र सरकार देश भर में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने में लगी है… सरकार का लक्ष्य मार्च 2024 तक देश में तकरीबन 10,000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को खोलना है ताकि आम लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाईंयां मिल सके…

पात्रता की बात करें तो जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपके पास D या B फार्मा की डिग्री होनी चाहिए…PMJAY के अंतर्गत, एससी, एसटी और दिव्यांग आवेदकों को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए दवाओं के लिए 50,000 रुपये तक का अग्रिम भुगतान मिलता है…आप जन औषधि अपने नाम या किसी ओर नाम से नहीं खोल सकते… आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम से दुकान खोलनी होगी…

अगर आप भी जन औषधि केंद्र खोलने का विचार कर रहे हैं… तोआपको बता दे कि पहली कैटेगरी में एक सामान्य व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, कोई डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर आते हैं… दूसरी कैटेगरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट अस्पताल, इत्यादि आते हैं… और तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की तरफ से नामित की गई एजेंसियों आती है…

*ऐसे करें सकते है अप्लाई*

इसके बाद आपको इस आवेदन को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर (A&F) के नाम से भेजना होगा… जिसके बाद आपको लाइंसेंस मिलेगा… लाइसेंस लेने के लिए आपको जन औषधि केंद्र के आधिकारिक वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा….

*कितनी होग सकती है कमाई*

आपको बता दें कि जन औषधि केंद्र पर दवाएं बेचने पर आपको 20 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है… इसके अलावा, मासिक बिक्री पर 15 प्रतिशत तक का अलग से सरकार द्वारा इंसेंटिव भी मिलता है… पीएम की इस योजना के तहत आपके दुकान में लगने वाले फर्नीचर और अन्य सामान के लिए सरकार 1.5 लाख रुपये तक देती है इसके अलावा सरकार कंप्यूटर और प्रिंटर की खरीद पर 50,000 रुपये देती है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दोस्‍ती, प्‍यार और दु*ष्‍कर्म, फिर बनाई अ*श्‍लील वीडियो-फोटो, मामला पुहंचा पुलिस के पास

Voice of Panipat

CM कर रहे मीटिंग की अध्यक्षता, एंट्री बंद होने से विरोध करने नहीं पहुंच सके किसान

Voice of Panipat

बिना सिम और इंटरनेट के फोन में लाइव देख सकेंगे TV चैनल, ऐसे काम करेगी D2M टेक्नोलॉजी

Voice of Panipat