29.8 C
Panipat
May 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- अस्पताल से घर लौट रही थी युवती, बाइक पर आए 2 बदमाश, छीना मोबाइल हो गए फरार

वायस ऑफ पानीपत( सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के गांधी कॉलोनी से रेलवे स्टेशन वाले रोड पर एक निजी अस्पताल की कर्मी युवती का मोबाइल फोन छीन लिया.. दरअसल युवती अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए पैदल जा रही थी.. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पर बदमाश आए और मोबाइल फोन छीनकर वहां से फरार हो गए.. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

मॉडल थाना पुलिस को दी शिकायत में पूनम ने बताया कि वह मॉडल टाउन समालखा की रहने वाली है.. वह असंध रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती है.. 7 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे अस्पताल से घर के लिए निकली.. वह गांधी कॉलोनी से होते हुए मॉडल टाउन रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जा रही थी.. अपना मोबाइल फोन का प्रयोग कर रही थी.. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक पर दो युवक आए.. महिला ने बताया  बाइक को कुछ धीमा किया.. इसके बाद पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ पर झपटा मारा और हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया.. मोबाइल झपटने के बाद बदमाश फिर से तेज गति से बाइक को चलाते हुए वहां से फरार हो गए.. युवती का कहना है कि उसने कुछ कदमों तक दौड़कर उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की.. यहां तक कि शोर मचा कर मदद भी मांगी.. लेकिन बदमाश तब तक फरार हो चुके थे..पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

TEANM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Voice of Panipat

बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की युवक को दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी.

Voice of Panipat

बारिश में बहे निगम के वायदे, जी.टी रोड पर लगा लंबा जाम, पढिए खबर.

Voice of Panipat