वायस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से बड़ा मामला सामने आया है.. आपको बता दे की एक युवती अपने प्रेमी संग फरारा हो गई.. बता दे कि यवती अपने घर से 19 तोले सोना, 30 तोले चांदी व 1 लाख रुपए की नकदी भी लेकर गई है.. वही परिजनों का कहना है की युवती दिमागी रूप से कमजोर है.. जिसका इलाज चल रहा है.. यवती की मां ने बताया की उसकी तबीयत रात से ही खराब थी.. सुबह भी वह सुबह भी वह दवाई लेकर अपने कमरे में आराम कर रही थीं.. उसकी आंख करीब 12 बजे खुली.. वह उठकर दूसरे कमरे में गई तो वहां अलमारी खुली पड़ी थी.. अलमारी चेक की गई तो उसमें से 19 तोले सोना व 30 तोले चांदी के आभूषण गायब थे.. इसके अलावा अलमारी में रखी एक लाख रुपए भी गायब मिले.. आपको बता दे की युवती की मां को कॉलोनी के ही एक लड़के पर शक था.. वह लड़के के घर की तरफ चल पड़ी.. रास्ते मे लड़के की बहन मिली, जिसने बताया कि उसका भाई भी घर से फरार है.. इसके बाद शक और भी गहरा गया.. जब लड़के और लड़की के मोबाइल नम्बरों पर कॉल किया गया तो दोनों के नम्बर स्विच ऑफ मिले.. इसके बाद लड़की की मां लड़के के घर पहुंची और उसने लड़के की मां से अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने लड़ना शुरू कर दिया और कहा कि हम कुछ नहीं बताने वाले, तुम्हें जो करना है कर लो.. लड़की की मां का आरोप है कि लड़के का साथ उसके दोस्तों व भाई ने दिया है..
फिलहाल आपको बता दे की महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT

