29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

G20 के दौरान बंद रहेंगे इन METRO STATION के गेट, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत जी-20 (G-20) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली (New Delhi) में जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.. इस सम्मेलन के लिए जहां एक तरफ दिल्ली को सजाया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है..जी-20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सुरक्षित किले में तब्दील रहेगी.. G20 के दौरान कई सड़कें बंद रहेंगी.. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक (Delhi traffic) पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.. वहीं, कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी 8 से 10 सितंबर  तक VVIP रूट के दौरान बंद रहेंगे.. इसमें सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के स्टेशन शामिल हैं. हालांकि, मेट्रो (Metro) सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी..

 

मोती बाग(Moti Bagh), बीकाजी कामा प्लेस (Bikaji camaplace) , मुनिरका (Munirka), आरके पुरम(RK Puran), आईआईटी (IIT) और सदर बाजार(Sadar Bajar) कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन (Cantonment Metro Stations) पर आवागमन बंद रहेगा.. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro Station) पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है.. वहीं, धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और बीकाजी कामा प्लेस को सेंसिटिव मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट में रखा गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पैन-आधार लिंक करने का आखिरी दिन आज, ऐसा न करने पर पैन कार्ड हो जाएगा बैकार

Voice of Panipat

पानीपत में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने किया ध्वजारोहण

Voice of Panipat

PM मोदी के मिशन से जुड़ी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री

Voice of Panipat