23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaINTERNATIONALLatest News

शादी के दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत:- क्या आपने कभी सुना है कि शादी के दिन ही दुल्हन को बच्चा हो गया। बाराती आ चुके हैं। नाच-गाना, नाश्ता-पानी-खाना सब हो गया। अब शादी की रस्में होनी बची हैं। मगर तभी खबर मिली कि दुल्हन नहीं आ सकती, उसे लेबर पेन यानी प्रसव पीड़ा हो रही है। यह सुनकर शादी समारोह में आए सभी मेहमान चौंक गए।

किसी तरह दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने प्री-मेच्योर बेबी को जन्म दिया। एक तरफ खुशी थी, तो दूसरी कुछ लोग मायूस थे। बहरहाल, बारात बिना शादी हुए खाली हाथ लौट गई। वैसे आपकी थोड़ी सी उत्सुकता कम करते हुए पहले यह बता दें कि यह अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला मामला भारत का नहीं बल्कि, स्कॉटलैंड का है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड में रेबका मैकमिलन और निक की शादी होने वाली थी। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दूल्हा बारात के साथ दुल्हन को लेने आ गया था, मगर इधर रेबेका ने शादी से कुछ घंटे पहले बेटे को जन्म दिया। ऐसे में शादी तो हो नहीं सकती थी, इसलिए बारात खाली हाथ वापस लौट गई। हालांकि, इसकी वजह से उन्हें तगड़ा चूना लगा और करीब 12 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

दरअसल, रेबेका और निक की सगाई पिछले साल जुलाई में हो गई थी। इससे पहले, दोनों ने एकदूसरे को पांच साल तक डेट किया था। शादी से पहले रेबेका प्रेग्नेंट हो गई। हालांकि, शादी की डेट 21 मई को फिक्स हुई थी, जबकि डिलीवरी डेट 20 जून थी। इसलिए वह इसको लेकर बहुत चिंतित नहीं थी। मगर शादी के दिन अचानक हुए लेबर पेन की वजह से सब काम बिगड़ गया और बच्चे का जन्म करीब एक महीने पहले ही हो गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारतीय किसान यूनियन ने शुगर मिल निदेशक को सौंपा ज्ञापन, कही ये बात

Voice of Panipat

पड़ोसियों से झगड़े के बाद BJP नेता ने की हवाई फा#यरिंग

Voice of Panipat

पानीपत के निर्यात उद्योगों पर कोरोना वायरस का असर, डिलीवरी पर लग रही है रोक

Voice of Panipat