वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस की टीम ने फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कच्चा कैंप पीपल वाली मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र रामकुमार निवासी गुरू नानकपुरा कच्चा कैंप पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने राज नगर में मोबाइल फोन स्नैनिंग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम गुरूवार को गश्त के दौरान असंध रोड पर रामलाल चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक कच्चा कैंप पीपल वाली मंडी में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दंबिस देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान दीपक पुत्र रामकुमार निवासी गुरू नानकपुरा कच्चा कैंप पानीपत के रूप में बताते हुए 2 दिन पहले राज नगर घर में एक बच्चे से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। फोन स्नैचिंग की वारदात बारे थाना माडल टाउन में राज नगर निवासी महिला नरेश देवी पत्नी सतेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना माडल टाउन में नरेश देवी पत्नी सतेंद्र निवासी राज नगर ने शिकायत देकर बताया था की 20 फरवरी को वह घर पर चारपाई पर लेटी हुई थी। 3 वर्षीय पौता भी चारपाई पर मोबाइल से खेल रहा था। तभी एक अज्ञात युवक घर के अंदर आया और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। नरेश देवी की शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT