January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

आरोपी 5 साल बाद चढा पुलिस के हत्थे, ऐसे की थी ह* त्या

वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह):- सीआईए -1 ईन्चार्ज इन्सपैक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जहर देकर हत्या करने  के आरोपी को 5 साल बाद गिरफ्तार किया गया है आरोपी की पहचान प्रेम सिह पुत्र जिले सिह निवासी गाँव डिडवाडी जिला पानीपत के रुप मे हुई है । आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश करके जेल मे भेजा गया है । दिनांक 02.12.17 को शिकायतकर्ता राजपाल पुत्र हरिचन्द जाति झीमर वासी राणा माजरा थाना सनौली जिला पानीपत ने एक शिकायत दर्ज कराई कि मै खेती बाडी का काम करता हूँ । मेरे पास तीन लड़के व दो लड़की है । जो मेरे छोटे लड़के सुनील को छोड़ कर सभी शादी शुदा है । मेरी लड़की ओमगिरी व पिंकी दोनो गाँव डिडवाडी मे जिले सिह के लड़के कर्मबीर व प्रेम के साथ शादी शुदा है । मैने अपनी लड़कियो की शादी सन् 2002 मे हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार पिंकी पत्नी प्रेम जाति झीमर वासी डिडवाडी के साथ की थी । जो इनके सम्बन्ध से चार लड़किया पैदा हुई जो इसु 13,कोमल 11,मनिषा 7, सोनू 4 वर्ष है । मेरा दामाद प्रेम उसकी माँ अन्तो देवी उसका जेठ कर्ण सिह जेठानी सन्तोष पत्नी कर्ण सिह इन चारो ने मिलकर पहले तो मेरी लड़की पिंकी के साथ मारपीट की और उसके बाद शाम को करीब 08.00 बजे मेरी लड़की को पुडिया मे जहर खिला दिया जो इसकी सूचना पाकर मै I.B.M.H पानीपत मे पहुँचा तो मै उपरोक्त बाते मेरी लड़की पिंकी ने मेरे को बतलाई । उसके बाद मेरी लड़की बिहोश हो गई और उसके बाद दौराने ईलाज मेरी लड़की पिंकी ने दम तोड़ दिया फिर हम सवारी का प्रबन्ध करके GH पानीपत मे लाकर पिकी की नाश को डैड हाउस पानीपत मे रखवा दिया । मेरा दामाद प्रेम फौज मे नौकरी करता है और इसके अपनी भाभी सन्तोष के साथ नाजायज सम्बन्ध थे और मेरी लड़की इनका विरोध करती थी । जिस कारण उपरोक्त चारो दोषी मेरी लड़की के साथ मारपीट करते थे । उस बारे मे पहले भी कई बार पंचायते हुई लेकिन ये नही माने और ना ही मेरी लड़की को खर्चा पानी के लिये पैसे देता था और इसी रंजिश को रखते हुये कि यह हमारा विरोध कैसे कर रही है । मेरी लड़की पिंकी को चारो ने मिलकर जबरदस्ती जहर देकर मारा है । इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये जिस शिकायत पर मु0 न0 777 दि0 02.12.17 धारा 302/34 IPC PS SMK दर्ज रजिस्टर किया जाकर किया गया था ।

सीआईए -1 ईन्चार्ज इन्सपैक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले मे जहर देकर हत्या करने  के आरोपी को 5 साल बाद गिरफ्तार किया गया है आरोपी की पहचान प्रेम सिह पुत्र जिले सिह निवासी गाँव डिडवाडी जिला पानीपत के रुप मे हुई है आरोपी को गुप्त सुचना के आधार पर हल्दाना बाँर्डर से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश करके जेल मे भेजा गया है । 

इससे पहले इसी मुकदमे मे आरोपी के भाई कर्ण सिह पुत्र जिले सिह निवासी गाँव डिडवाडी जिला पानीपत आरोपी की माँ अंतो देवी पत्नी जिले सिह निवासी गाँव डिडवाडी पानीपत, आरोपी की भाभी संतोष देवी पत्नी कर्ण सिह निवासी गाँव डिडवाडी जिला पानीपत को गिरफ्तार करके जेल मे भेजा जा चुका है ।

Related posts

PANIPAT में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो टकराया ट्रक से, 4 श्रद्धालु घायल

Voice of Panipat

Panipat मे महिला से 3 युवको ने किया था दु*ष्कर्म, पुलिस ने 4 दिन मे आरोपितो को किया काबू

Voice of Panipat

HARYANA में कोहरे को लेकर 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Voice of Panipat