वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में 17 साल की किशोरी 9 दिन पहले अपनी मां की डांट- फटकार से परेशान होकर घर छोड कर चली गई.. दरअसल किशोरी बहुत बीमार थी.. वह काम पर जाने की जिद कर रही थी.. मां ने उसे आराम करने को कहा था..तो वह नहीं मानी.. दवाई लेने के लिए बाहर गई.. इसके बाद किशोरी घर नहीं लौटी.. परिजनों ने किशोरी की हर जगह पर तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई भेद नहीं लगा.. परिजनों ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..
पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रुप से यूपी का रहने वाला है.. लेकिन वह पानीपत में परिवार के साथ रहता है.. वह चार बच्चों का पिता है.. उसकी बड़ी बेटी 17 साल की है.. जोकि वह अपने मां के साथ फैक्ट्री में काम करने जाती थी.. पिता ने बताया कि वह कुछ दिन से बिमार चल रही थी.. उसे बुखार था.. वह मां के साथ काम पर जाने की बात कह रही थी.. लेकिन मां ने मना कर दिया.. मां ने उसे आराम करने को कहा था.. लेकिन वह नहीं मानी.. जिसके चलते मां ने एक थप्पड़ उसे जड़ दिया और डांटते हुए घर पर रहने की बात कहकर काम पर चली गई..जब परिजन शाम को घर लौटे तो वह गायब मिली.. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की.. लेकिन उसका कहीं कोई भेद नहीं लगा..परिजनों ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT