वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.. टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के टारगेट को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 76 रन की बदौलत 49 ओवर में हासिल कर लिया.. रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा.. रोहित लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बने.. रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट्स में लगातार 13वीं जीत दर्ज की.. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 8वें और तीसरे भारतीय कप्तान बने.. वे लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने..

ICC ODI नॉक आउट में सर्वाधिक रन
731 रन रिकी पोंटिंग (18)
657 रन सचिन तेंदुलकर (14)
535 रन रोहित शर्मा (11)
531 रन विराट कोहली (14)
514 रन सौरव गांगुली (8)
475 रन जैक केलिस (10)
472 रन शिवनारायण चद्रंपॉल(10)

TEAM VOICE OF PANIPAT