वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- गृहमंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मे है। कुछ दिन पहले आपने देखा होगा कि शाहबाद के थाने मे अनिल विज कैसे अचानक पहुंचे थे और काम सही से न करने पर कई पुलिसकर्मियो को सस्पेंड भी करते है। साथ ही मौके पर थाने के एसएचओ को फटकार भी लगाते है। तो वही अब अनिल विज चाहते है कि हरियाणा की जनता के काम सही से हो। आरोपी जल्द पकड़े गए। और यही वजह है कि हरियाणा के पुलिस थानों का औचक निरीक्षण कर रहे गृह मंत्री अनिल विज अब बड़े पुलिस अधिकारियों की क्लास आज लेने वाले है।
बता दे कि पिछले दो साल में विज की ओर से करीब 28 हजार शिकायतें विभिन्न एसपी को कार्रवाई के लिए भेजी जा चुकी हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई की रफ्तार बहुत धीमी है, जिससे अनिल विज खासे नाराज दिख रहे है। इसी कड़ी मे अनिल विज ने आज राज्य के सभी एसपी की बैठक बुलाई है, जिसमें अपराधों पर अंकुश और जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में किए गए काम पर चर्चा होगी। गृह मंत्री द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पहली बार सभी डीएसपी को भी बुलाया गया है। अनिल विज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक लेंगे, जिसमें गृह सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और राज्य मुख्यालय के सभी उच्चाधिकारियों के साथ-साथ सभी पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, एसपी व डीएसपी शामिल होंगे।
अनिल विज अंबाला में नियमित रूप से जनता दरबार लगाते हैं, जिसमें राज्य भर के लोग पुलिस के खिलाफ अपनी शिकायतें लेकर पहुंचते हैं। इन शिकायतों को आवश्यक नोट के साथ संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के पास कार्रवाई के लिए भेजा जाता है। हजारों शिकायतें ऐसी हैं, जो मंत्री को ई-मेल के जरिए मिलती हैं। उन्हें भी कार्रवाई के लिए भेजा जाता है। खास बात ये है कि गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार और कार्यालयों में आने वाली समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई कर कुछ अफसर जवाब देते हैं तो कुछ उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे तमाम एसपी का रिकार्ड अनिल विज ने तैयार करा लिया है। उन सभी की मीटिंग में क्लास लगनी तय है। कोविड काल में होने जा रही इस अहम बैठक में पुलिस अधीक्षकों को कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले इंतजामों पर भी आवश्यक दिशा निर्देश मिलने की उम्मीद है।
गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल से कहा है कि बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को रिपोर्ट के साथ शामिल रहने के लिए कहा जाए। विज ने एक रिपोर्ट अपने स्तर पर भी अपने कार्यालय के जरिए तैयार कराई है, ताकि कोई पुलिस अधीक्षक बैठक में उन्हें गुमराह करने वाली जानकारी न दे पाए। अनिल विज उन एसपी और डीएसपी की पीठ भी थपथपाएंगे, जिन्होने अच्छा काम किया है। बैठक में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की भी समीक्षा होगी। खासतौर से ऐसे मामलों पर चर्चा होगी। जिनमें गृह मंत्री ने एसआइटी और जांच के लिए विशेष टीमें गठित करने के आदेश दे रखे हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT