August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimePanipat Crime

GT रोड पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर रुपए से भरा बैग चुराया, 4 KM दूर मिला खाली बैग

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- पानीपत में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हर समय व्यस्त रहने वाली GT रोड पर खड़ी एक उद्यमी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने सवा लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया। उद्यमी केवल 5 मिनट के लिए ही कार को छोड़कर गए थे। घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर उद्यमी का खाली बैग बरामद हुआ है। पुलिस बैर बरामदगी के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।

अंसल सुशांत सिटी निवासी नवीन कालड़ा ने बताया कि उनकी सेक्टर-29 में फैक्ट्री हैं। उन्होंने दो दिन पहले GT रोड स्थित होटल गोल्ड के पास रूबि नर्सरी से फैक्ट्री के लिए पौधे लिये थे। गुरुवार को वह पौधों की पेमेंट करने के लिए नर्सरी पहुंचे।नर्सरी के बाहर अपनी क्रेटा गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। करीब पांच मिनट बाद जब वापस आए तो उनकी कार का ड्राइवर साइड का आगे का शीशा टूटा मिला। सीट के नीचे रखा बैग गायब था। बैग में सवा लाख रुपए और कुछ जरूरी कागज थे। यह रकम वर्करों की पेमेंट के लिए रखी थी। वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिले 2 लावारिस बैग

Voice of Panipat

NEET UG काउंसलिंग स्थागित, सुपीम कोर्ट में 8 जुलाई को होगी सुनवाई

Voice of Panipat

अब हरियाणा में खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा के स्कूल, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat